प्रयोग की शर्ते
लिंकिंग पॉलिसी
बाह्य वेबसाइट/पोर्टल से लिंक करता है ।
इस वेबसाइट के कई स्थानों में आपको बाह्य वेबसाइट/पोर्टल हेतु लिंक मिलेगी । ये लिंक आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध हैं । लिंक किए गये वेबसाइट की सामग्री एवं विश्वसनीयता के लिए निसेसंप्रनि जिम्मेदार नहीं है, और यह आवश्यक नहीं है कि उन वेबसाइटों पर उपलब्ध विचार को समर्थ करता हो । इस वेबसाइट में लिंक का होना या उसकी लिस्टिंग को किसी प्रकार का समर्थन न समझा जाए । हम यह गारंटी नहीं करते कि ये लिंक सभी समय कार्य करेंगे और इन लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा नियंत्रण नहीं है ।
अन्य वेबसाइटों से निसेसंप्रनि वेबसाइट को लिंक करना ।
इस वेबसाइट पर डाली गयी सूचना को आपके द्वारा सीधे लिंक किए जाने में हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है । तथापि, हमें आपसे अपेक्षा रहेगी कि इस वेबसाइट पर कोई लिंक दी गई तो उसकी सूचना हमें दें ताकि यहॉं होनेवाले परिवर्तन या अद्यतन की सूचना आपको दी जा सके । और, हम आपके साइट पर हमारे पृष्ठों को फ्रेम में लोड करने की अनुमति नहीं देंगे । इस वेबसाइट की पृष्ठों को उपभोक्ता के नये खोले गये ब्राऊज़र विंडो में ही लोड किया जाए ।
कॉपीराइट पॉलिसी
जब तक अन्यथा यह इंगित नहीं किया जाता, इस साइट पर उपलब्ध सामग्री कॉपीराइट संरक्षण के अधीन है। सामग्री विशिष्ट पूर्व अनुमति की आवश्यकता के बिना डाउनलोड किया जा सकता है। किसी अन्य प्रस्तावित सामग्री का उपयोग निर्माण, सेवा एवं संपदा प्रबंध निदेशालय के अनुमोदन के अधीन है । अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन director@dcsem.gov.in के नाम किया जाना चाहिए |
इसके समस्त अधिकार व कॉपीराइट © 2022, निर्माण, सेवा एवं संपदा प्रबंधन निदेशालय के पास संरक्षित है ।