धारा 4
धारा 4(1) बी के अंतर्गत जन प्राधिकारी के दायित्व
i)
संगठन,कार्यों एवं कर्तव्यों का विवरण
निर्माण सेवा एवं संपदा प्रबंध निदेशालय (निसेसंप्रनि) ,परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एक संघटक यूनिट है ,जो परमाणु ऊर्जा विभाग की विभिन्न इकाईयों के साथ-साथ उसकी सहायता प्राप्त संस्थानों तथा अन्य सरकारी विभाग जैसे विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिकी, जैव-प्रौद्योगिकी आदि के लिए आवास, छात्रावास, विद्यालय, चिकित्सालय, प्रयोगशाला तथा अन्य सार्वजनिक भवनों के निर्माण, जन-स्वास्थ्य, विद्युत, वातानुकूलन तथा संवातन कार्यों की योजना, अभिकल्पन, अभियांत्रिकी, निष्पादन, परीक्षण आदि कार्य कर रहा है । इसके अतिरिक्त, निदेशालय अणुशक्तिनगर तथा मुंबई शहर के अन्य स्थानों पर स्थित परमाणु ऊर्जा विभाग की आवासीय कॉलोनियों की सिविल, विद्युत, यांत्रिक, संपदा प्रबंधन के प्रचालन तथा अनुरक्षण एवं सुरक्षा सेवाओं के लिए भी उत्तरदायी है।
(कृपया संगठन चार्ट के लिए यहां पर क्लिक करें)
ii)
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियां एवं कार्य :
- निदेशक, निसेसंप्रनि
- मुख्य परियोजना अभियंता
- परियोजना अभियंत
- प्रधान, अभियांत्रिकी सेवा प्रभाग
- प्रधान, सामान्य सेवा अनुभाग
- मुख्य प्रशासन अधिकारी
- प्रधान, योजना समन्वय एवं अभिकल्पन
- प्रधान, तकनीकी समन्वय अनुभाग
iii)
पर्यवेक्षण एवं जबाबदेही के चैनलों सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया में कार्यविधि अपनाई जाती है ।
प्रक्रिया
कार्मिक एवं प्रशासन : केंद्रीय सचिवालय की कार्यालय प्रक्रिया नियमावली का अनुपालन किया जाता है ।संपदा प्रबंधन (आवंटन, वसूली एवं प्रवर्तन): एमओयूडी निर्देशन के तर्ज पर स्टाफ के परामर्श से पऊवि द्वारा अनुमोदित कार्यविधि एवं सरकारी आवास का आवंटन (पऊवि) मुंबई, नियमावली, 1982 ।.
भूमि: केंद्रीय विधान/कानून में उल्लेखित कार्यविधि, राज्य सरकार का राजस्व विभाग एवं संबंधित मंत्रालय, नियम एवं विनियम ।निर्माण एवं अनुरक्षण: पऊवि कार्य प्रक्रिया एवं केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग नियम।
पर्यवेक्षक एवं जवाबदेही के चैनल
कार्मिक प्रशासन एवं संपदा प्रबंधन: संबंद्ध सहायक – सहायक कार्मिक अधिकारी- प्रशासन अधिकारी-III- मुख्य प्रशासन अधिकारी – निदेशक ।निर्माण एवं अनुरक्षण: साईट अभियंता (प्रभारी अभियंता)-परियोजना अभियंता–मुख्य परियोजना अभियंता /मुख्य अभियंता – निदेशक अनुरक्षण(सिविल): प्रभारी अभियंता(अनुरक्षण यूनिट)-अधीक्षक –प्रधान, असेप्र-मुख्य अभियंता–निदेशक ।सामान्य सेवा अनुभाग: प्रभारी अभियंता(सासेअ)-प्रधान सासेअ –मुख्य अभियंता –निदेशक ।संबंधित कार्य/निष्पादित की जाने वाले भूमिका हेतु प्रत्येक कार्य अधिकारी जवाबदेह है ।
iv)
प्रत्येक कार्य का निर्वाह करने हेतु उसके निर्धारित प्रतिमानक:
साईट अभियंता /प्रभारी अभियंता/परियोजना अभियंता/ अधीक्षक पर्यवेक्षण, कार्य निष्पादन, रिकार्ड , मापन, बिल ,कार्य की प्रगति, बजट कमिटी, मात्रा नियंत्रण एवं आश्वासन।
मुख्य अभियंता/प्रधान, सासेअ/प्रधान, असेप्र : साईट पर हो रही कार्य की प्रगति एवं अनुमोदन , बजटीय आवंटन का मानिटरन एवं कार्य की प्रगति ।
v)
नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावली एवं रिकार्ड
कार्मिक एवं प्रशासन
1) नोडल मंत्रालयों द्वारा जारी सभी केंद्रीय सिविल सेवा नियमावली एवं अनुदेशों का अनुपालन किया जाता है ।
2) वैज्ञानिक एवं तकनीकी स्टाफ के लिए एवं प्रशासनिक एवं सहायक पदों हेतु विभाग द्वारा बनाए गए गुणावगुण पदोन्नति ओर भर्ती प्रतिमानक का अनुपालन किया जाता है ।
3) नोडल मंत्रालयों द्वारा बनाए गए प्रतिमानक एवं पुनरीक्षण का अनुपालन किया जाता है ।
लेखा
पऊवि कार्यविधि एवं केंसानिवि नियमावली
vi)
दस्तावेजों के श्रेणियों का विवरण जोकि इसके द्वारा किया जाता है या इसके नियंत्रणाधीन है ।
कार्मिक एवं प्रशासन
नियम पुस्तक
लेखा
कॅश बुक, पे बिल
अभियांत्रिकी
बीआईएस, आईएस, एमबीएस, कार्य कार्यविधि नियमावली ।
vii)
किसी भी प्रकार की व्यवस्था का विवरण, जो नीति को बनाने या उसके अनुपालन के संबंध में किसी के साथ परामर्श या जन प्रतिनिधि द्वारा प्रतिनिधित्व करने के लिए विद्यमान है :
आज तक इस तरह की कोई व्यवस्था अस्तित्व में नहीं है, कार्यविधि बनाने के अलावा केवल विभागीय आवास के आवंटन हेतु जहां स्टाफ साईड प्रतिनिधियों से परामर्श किया जाता है ।
viii)
बोर्ड, परिषद, समिति और अन्य निकायों का विवरण, जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों के रुप में बना हैं से सलाह मशवरे के उदृदेश्य के लिए एवं इन बोर्ड, परिषद, समिति और अन्य निकायों की बैठकें, जनता के लिए खुली है या इन बैठकों के कार्यवृत्त जनता की पहुँच में है ।
इस निदेशालय की निम्नलिखित समितियॉं हैं :
- उप समिति/शीर्षस्थ समिति :
बिन बारी आवासीय मकानों के आवंटन हेतु (चिकित्सा, हार्डशिप, फंक्शनल आधार पर) - ट्रॉंम्बे टाउनशिप सलाहकार समिति :
अणुशक्तिनगर स्थित निवासियों के उपयोग हेतु विभिन्न सामान्य सुविधाऍं उपलब्ध कराने एवं उनकी सिफारिश कराने हेतु । - निविदा समितियॉं :
तकनीकी बोली एवं वित्तीय बोली की समीक्षा एवं सिफारिश करने एवं ठेके देने संबंधी सिफारिश देने हेतु । - भण्डार एवं क्रय समिति :
सामग्री, भण्डार एवं उपस्कर की खरीदी संबंधी चर्चा करने, सलाह देने एवं सिफारिश करने हेतु । - i)स्थायी सर्वेक्षण समिति :
इस समिति का कार्य उपस्कर, भण्डार इत्यादि की समीक्षा करना एवं उनके निराकरण एवं निपटान संबंधी सिफारिशें देना ।उक्त समितियों की बैठक जन सामान्य के लिए खुले नहीं हैं और इनके कार्यवृत्त भी उनको प्राप्य नहीं हैं ।
1. प्रमुख, टीडी और सीई (सी 3), नि से सं प्र नि - अध्यक्ष
2. सीई, जीएसएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
3. प्रमुख, एच एंड सीएमएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
4. प्रमुख, आईटी, नि से सं प्र नि - सदस्य
5. प्रमुख (यांत्रिक), भापाबो - सदस्य
6. एचईआईसी, टीटीएम II, ईएसडी, नि से सं प्र नि - सदस्य
7. डीसीए, नि से सं प्र नि - सदस्य
8. उप निदेशक, सीएसयू, डीपीएस - सदस्य
9. सहायक भंडार अधिकारी, नि से सं प्र नि जोनल स्टोर - संयोजक - महिला प्रकोष्ठ :
1. श्रीमती अंजलि कारडा - अध्यक्ष
2. श्रीमती आशा जैसन, एओ-III, नि से सं प्र नि - अध्यक्ष
3. डॉ. शुभदा मैत्रा, प्रोफेसर, सेंटर फॉर हेल्थ - सह-अध्यक्ष
और मानसिक स्वास्थ्य, स्कूल ऑफ सोशल वोक्स, टीआईएसएस - सदस्य
4. श्रीमती उमा चतुर्वेदी, एसओ/एफ, - सदस्य
5. श्रीमती इंदुफोतेदार, एसओ/ई, मेडिकल सोशल - सदस्य
कार्यकर्ता, एमडी, बार्क
6. कुम नर्मदा राजाराम, टीओ/डी, नि से सं प्र नि - सदस्य
7. श्री तजिंदर सिंह लांबा, एसओ/डी, नि से सं प्र नि - सदस्य
8. श्रीमती मोनिका तिवारी, एसए/डी, नि से सं प्र नि - सदस्य
9. श्रीमती एलिमा परेरा, सीनियर पीएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
10. श्रीमती पद्मश्री कटवणकर, वरिष्ठ लिपिक, नि से सं प्र नि - सदस्य
11. श्रीमती एस. राजलक्ष्मी, एपीओ, नि से सं प्र नि - सदस्य-सचिव - महानगर गैस पाइप लाइन बिछाने और जोड़ने के लिए उप समिति:
1. प्रमुख, प्रशिक्षण प्रभाग, नि से सं प्र नि - अध्यक्ष
2. प्रमुख वास्तुकला अनुभाग, नि से सं प्र नि - सदस्य
3. सीएओ, नि से सं प्र नि - सदस्य
4. सीई, जीएसएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
5. प्रमुख, ईएसडी-I, नि से सं प्र नि - सदस्य
6. प्रमुख, ईएसडी-द्वितीय, नि से सं प्र नि - सदस्य
7. जेसी (एफ एंड ए), नि से सं प्र नि - सदस्य
8. एओ-III (ईएम), नि से सं प्र नि - सदस्य - महानगर गैस पाइप लाइन के लिए एसओपी तैयार करने हेतु समिति:
1. प्रमुख, प्रशिक्षण प्रभाग, नि से सं प्र नि - अध्यक्ष
2. हेड आर्किटेक्चरल सेक्टिन, नि से सं प्र नि - सदस्य
3. सीएओ, नि से सं प्र नि - सदस्य
4. सीई, जीएसएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
5. प्रमुख, ईएसडी-I, नि से सं प्र नि - सदस्य
6. प्रमुख, ईएसडी-द्वितीय, नि से सं प्र नि - सदस्य
7. जेसी (एफ एंड ए), नि से सं प्र नि - सदस्य
8. एओ-III (ईएम), नि से सं प्र नि - सदस्य
9. उप डीएसओ (ओपीएस), नि से सं प्र नि - सदस्य
10. डीवाईसीएसओ (एडीएमएन), नि से सं प्र नि - सदस्य
11. श्री टी. वी दिनेश, स्टेशन अधिकारी/डी एफएसएस, भापअ केंद्र - सदस्य
12. श्री आदिल आलम, मुख्य प्रबंधक, एमजीएल - मार्केटिंग - सदस्य - एसजेवीएन के लिए प्रबंधन समिति:
1. श्री के. महापात्रा, अध्यक्ष, जीबी, नि से सं प्र नि - संयोजक
2. श्री ए.एस. यादव, उप. अध्यक्ष, जीबी, नि से सं प्र नि - सह-संयोजक
3. श्री पी.के. पांडा, ईआईसी, अधीक्षक, एस एंड आर, नि से सं प्र नि - सदस्य
4. सीएसओ, एएन-सदस्य द्वारा मनोनीत सदस्य
5. सेक द्वारा मनोनीत सदस्य। डीएई, एस एंड सी परिषद- सदस्य
6. सह-अध्यक्ष, डीटीएसी द्वारा मनोनीत सदस्य - सदस्य
7. एआरडब्ल्यूए द्वारा मनोनीत सदस्य - सदस्य
8. प्रमुख, एल एंड सीएमएस, बीएआरसी द्वारा नामित सदस्य - सदस्य
9. श्री प्रदीप सालुंके, ईआईसी, एच एंड सीएमएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
10.श्री एस.के. भिसे, अधीक्षक, जीएसएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
11. प्रशासनिक अधिकारी- III (ईएम), नि से सं प्र नि - सदस्य - दुकान आवंटन सलाहकार समिति:
1. श्री ए.एस. यादव, प्रमुख जीएसएस - अध्यक्ष
2. श्री ए. बनर्जी, एओ-III - सदस्य
3. श्री वी. तिरुमाला राव, डीसीए- सदस्य
4. श्रीमती रितु चव्हाण, डीसीएसओ - सदस्य
5. श्री एस. आर. सिंह, अध्यक्ष, एआरडब्ल्यूए - सदस्य
6. श्री पी.एस. सालुंके, एसओ/ई, ईएसडी - सदस्य
7. ललिता दास, एपीओ, प्रवर्तन अनुभाग- सदस्य - मोबाइल टावर और फाइबर केबल से संबंधित परियोजनाओं के लिए टास्क फोर्स:
1. श्री ए.एस. यादव, मुख्य अभियंता जीएसएस - अध्यक्ष
2. श्रीमती शैलजा प्रकाशम, सीएओ, नि से सं प्र नि - सह-अध्यक्ष
3. श्री नरेंद्र कुमार, प्रमुख (आईटी) - समन्वयक
4. श्री राजीव नयन, प्रमुख, ईएसडी-I, नि से सं प्र नि - सदस्य
5. श्री ए.पी.बावस्कर, प्रमुख, ईएसडी-द्वितीय, नि से सं प्र नि - सदस्य
6. श्री एस.बी. कोली, प्रमुख, ईएसडी-III, नि से सं प्र नि - सदस्य
7. श्रीमती सिसिली जॉन, एपीओ (प्रवर्तन अनुभाग) - सदस्य - दुकानों, हॉलों के लाइसेंस शुल्क से संबंधित जारी सम्बोधन समिति:
1. श्री के. महापात्रा, अध्यक्ष, जीबी, नि से सं प्र नि - अध्यक्ष
2. श्री ए.एस. यादव, मुख्य अभियंता जीएसएस, नि से सं प्र नि - सदस्य
3. श्री के साई कन्नन, जेसी (एफ एंड ए), नि से सं प्र नि - सदस्य
4. श्रीमती शैलजा प्रकाशम, सीएओ, डीसीएनि से सं प्र निसईएम - सदस्य
5. श्री के ए सोनवणे, सीएसओ, अणुशक्तिनगर - सदस्य
6. श्री एस.एस.देवकर, यूएस, एसयूएस, पऊवि - सदस्य
7. श्री के सुधाकर, एओ-III, प्रवर्तन, नि से सं प्र नि - सदस्य
8. श्री एस. आर. सिंह, अध्यक्ष, एआरडब्ल्यूए - सदस्य
9. श्रीमती सिसिली झोन, एपीओ, प्रवर्तन अनुभाग, नि से सं प्र नि- सदस्य - अणुशक्तिनगर में ईएसक्यू के लिए समिति:
1. श्री ए.एस. यादव, मुख्य अभियंता जीएसएस - अध्यक्ष
2. श्री राजीव नयन, प्रमुख, ईएसडी-I, नि से सं प्र नि - सदस्य
3. प्रशासनिक अधिकारी - III (संपदा प्रबंधन) - सदस्य
4. सहायक कार्मिक अधिकारी (आवंटन अनुभाग) - सदस्य - अपैक्स समिति:
1. संयुक्त सचिव (ए एंड ए), डीएई - अध्यक्ष
2. संयुक्त सचिव (आई एंड एम), पऊवि - सदस्य
3. नियंत्रक, भापअ केंद्र - सदस्य
4. निदेशक, डीसीएसईएम - सदस्य
5. मुख्य कार्यकारी, भापाबो - सदस्य
6. प्रमुख चिकित्सा प्रभाग, भापअ केंद्र - सदस्य
7. निदेशक (एसयूएस), पऊवि - सदस्य
8.मुख्य प्रशासन अधिकारी, डीसीएसईएम - सदस्य - बार-बार मांगी जाने वाली सूचनाओं के स्वत: प्रकटीकरण और पहचान के लिए समिति:
1. के. ज. सु. अ. (एस एंड टी ), निसेसंप्रनि - अध्यक्ष
2. प्रमुख, आईटी, निसेसंप्रनि - सदस्य
3. के ज सु अ (ए) - सदस्य
4. प्र.अ.(प्रशासन ) - सदस्य
ix)
संपर्क अधिकारी:
- पीडब्ल्यूडी के लिए संपर्क अधिकारी
श्रीमती शैलजा प्रकाशम,
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
दूसरी मंजिल, उत्तर विंग,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094।
टेलीफोन नंबर: 022-25487220 / 2556 7797
ईमेल - cao@dcsem.gov.in - आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए संपर्क अधिकारी
श्रीमती शैलजा प्रकाशम,
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
दूसरी मंजिल, उत्तर विंग,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094
टेलीफोन नंबर। 022-25487220 / 2556 7797
ईमेल - cao@dcsem.gov.in - अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए संपर्क अधिकारी
श्रीमती शैलजा प्रकाशम,
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
दूसरी मंजिल, उत्तर विंग,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094
टेलीफोन नंबर। 022-25487220 / 2556 7797
ईमेल - cao@dcsem.gov.in - अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए संपर्क अधिकारी
श्री जे. डी. येवले,
वैज्ञानिक अधिकारी / एफ,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
सब-स्टेशन नंबर 5, पम्पा बिल्डिंग के पास,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094
टेलीफोन नंबर। 022-25486610
ईमेल - jdyevale@dcsem.gov.in - लोक शिकायत अधिकारी
श्री पी डी वासुदेवन,
एओ-III (प्रशासन), डीसीएसईएम और शिकायत अधिकारी,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
दूसरी मंजिल, उत्तर विंग,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094
टेलीफोन नंबर। 022-25487223
मोबाइल: 7588720102
निवास: 022-25580102
फैक्स: 022-25570026
ईमेल - ao3admin@dcsem.gov.in - CPGRAMS के लिए अपीलीय प्राधिकारी
श्रीमती शैलजा प्रकाशम,
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,
निर्माण, सेवाएं और संपदा प्रबंधन निदेशालय,
दूसरी मंजिल, उत्तर विंग,
विक्रम साराभाई भवन,
अणुशक्तिनगर,
मुंबई - 400 094
टेलीफोन नंबर। 022-25487220
मोबाइल: 9969684560
निवास: 022-27707131
फैक्स: 022-25570026
ईमेल - cao@dcsem.gov.in
x)
डीसीएसईएम अधिकारियों और कर्मचारियों की टेलीफोन निर्देशिका :
विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
xi)
निदेशालय के नियमनों के अनुसार क्षतिपूर्ति सहित निदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मासिक वेतन ।
क्षतिपूर्ति की संरचना वेतन आयोग की सिफारिशों पर वित्त मंत्रालय द्वारा लिये गये निर्णयानुसार होगी । विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
xii)
निदेशालय की प्रत्येक एजेंसी को आबंटित बजट का विवरण, सभी योजनाओं का विवरण प्रदर्शित करना, प्रस्तावित व्यय एवं वितरित निधि पर रिपोर्ट भी शामिल हैं ।
परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आबंटित निधि के आधार पर इस निदेशालय में परियोजनाऍं ली जाती हैं ।
विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
xiii)
अनुदान कार्यक्रम की निर्वाहन रीति जिसमें उक्त कार्यक्रमों के लाभार्थियों एवं आबंटित राशि के विवरण शामिल हैं ।
कोई अनुदान कार्यक्रम चालू नहीं है ।
xiv)
निदेशालय द्वारा रियायत, अनुज्ञा या प्राधिकार के प्राप्तिकर्ता के विवरण :
यह निसेसंप्रनि से संबंधित नहीं है ।
xv)
निदेशालय को प्राप्त या उसके अधीन इलेक्ट्रानिक रूप में प्राप्त सूचना संबंधी विवरण :
प्राथमिकता सूची, आवासीय क्वार्टरों के आवंटन, निविदा, निविदा हेतु सूचना, वार्षिक रिपोर्ट, कर्मचारी विवरण इत्यादि सूचनाऍं इलेक्ट्रानिक रूप में उपलब्ध हैं ।
xvi)
जन सामान्य के उपयोग हेतु पुस्तकालय या वाचनालय, अगर उपलब्ध हों तो उनकी कार्य अवधि सहित सूचना प्राप्त करने हेतु नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं के विवरण :
सूचना उपलब्ध कराने हेतु कोई पुस्तकालय या वाचनालय अस्तित्व में नहीं है ।
xvii)
जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं अन्य विवरण :
विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
xviii)
अपील प्राधिकारी के नाम, पदनाम एवं अन्य विवरण :
विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
धारा 4(2)
i) उन कर्मचारियों की संख्या जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है:
1) मामूली दंड या प्रमुख दंड कार्यवाही के लिए लंबित: शून्य
2) मामूली जुर्माना या प्रमुख दंड कार्यवाही के लिए अंतिम रूप: 1 (एक)
ii) कार्यालय आदेश :
विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।
इसके समस्त अधिकार व कॉपीराइट © 2022, निर्माण, सेवा एवं संपदा प्रबंधन निदेशालय के पास संरक्षित है ।