इसके अंतर्गत
आबंटन अनुभाग
आबंटन अनुभाग प्रचलित नियमों एवं प्रक्रियाओं का कडाई से अनुपालन करते हुए खाली फ्लैटों के आबंटन की योजना एवं अनुपालन कार्य करता है । इस प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता को बनाये रखना ही इस अनुभाग का मुख्य उद्देश्य (यूएसपी) है ।
वसूली अनुभाग
वसूली अनुभाग को आबंटितियों से लाइसेंस शुल्क एवं अन्य प्रभारों की वसूली के नियमितीकरण एवं मानीटरण, आवास को बनाये रखने, निष्कासन इत्यादि कार्य सौपा गया है ।
प्रवर्तन अनुभाग
निम्न कार्यों के लिए उत्तरदायी है:
-
I
दुकान, बैंक, सामुदायिक केन्द्र, लॉन इत्यादि के आबंटन, लाइसेंस शुल्क एवं अन्य प्रभारों का नियमन एवं वसूली और
-
II
उक्त आबंटनों के शर्तों एवं निबंधनों के अनुपालन का मानीटरन और दुकानदारों एवं निवासियों द्वारा आबंटन नियमों के उल्लंघन के मामले में निवारण कार्रवाई लेना ।
भूमि अनुभाग
को निम्न जिम्मेदारी सौंपी गई है :
-
I
भूमि अभिलेखों की अभिरक्षा एवं रखरखाव,
-
II
भूमि मामलों पर नगर पालिका एवं राज्य शासन प्राधिकारियों के साथ परस्पर कार्य,
-
III
अन्यों को किराये पर दिये भूमि हेतु किराया वसूली का मानीटरन करना, विभागीय आवश्यकता हेतु किराये पर लिये भूमि के किराये का भुगतान एवं संपत्ति कर का भुगतान ।