परियोजनाएं जो प्रगति पर हैं :
- फेज I & II के अधीन भापअकें प्रशिक्षणार्थियों के लिए एचबीएनआई होस्टेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई में 356 फ्लैटों का निर्माण ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित विक्रम साराभाई भवन कार्यालय कॉम्प्लेक्स का विस्तार ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई में सभी आधारभूत संरचनाओं एवं विकास कार्यों सहित टाईप VE के 312 फ्लैटों निर्माण के साथ ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित 20 वर्षों से अधिक पुराने पऊवि के फ्लैटों का नवीनीकरण एवं उन्नयन ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित पऊवि कॉलोनी की जल आपूर्ति एवं मल.जल प्रणाली का उन्नयन ।
- अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित पऊवि कॉलोनी के लिए बाह्य अभियांत्रिकी सेवा का उन्नयन अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित सुरक्षा प्रणाली (सीसीटीवी), उपस्थिति मानिटरन प्रणाली एवं सुरक्षा लाईटिंग प्रणाली में आधारभूत सुधार ।
- आरएमपी, मैसुरू, कर्नाटक हेतु टाईप IIB के 24 फ्लैटों का निर्माण ।
- चेल्लाकारे , कर्नाटक स्थित एसएमएफ के लिए टाईप I & II के 48 फ्लैटों का निर्माण ।
I)जेसीएनईपी परियोजना फेज II के कार्य :
- बहादुरगढ़, हरयाणा की टाउनशीप साईट स्थित टाईप IIIC, टाईप IVD टाईप VE फ्लैटों, सब.स्टेशन, भू-.तल टैंक एवं पंप हाउस का निर्माण बहादुरगढ़, हरयाणा की अकादमिक कॅम्पस साईट हेतु सेंट्रल ब्लॉक , सब-स्टेशन ,एसी प्लांट, भू-.तल टैंक, पंप हाउस , सुरक्षागार्ड हाउस का निर्माण ।
II)टाटा स्मारक केंद्र से संबंधित कार्य :
- अगनामपूडी, विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश में 100 पलंग समाहित करने वाले अस्पताल परिसर का निर्माण ।
III)परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद से संबंधित कार्य :
- अणुशक्तिनगर, मुंबई स्थित पऊनिप ए एवं बी भवनों का नवीनीकरण एवं रुपान्तरण ।
IV)ब्रिट से संबंधित कार्य :
- आइसोमेड, भापअकेंद्र, मुंबई स्थित चिकित्सीय प्रयोग हेतु उपयुकत विखंडन आधारित 99 मॉलिब्डेनम बिल्डिंग का रुपान्तरण, परिवर्तन एवं परिवर्धन कार्य ।
v)वीईसीसी कोलकाता से संबंधित कार्य
- कोलकाता स्थित अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला एवं पऊनिप पूर्वी क्षेत्र कार्यालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण ।
- यूजीसी.-डीएई-सीएसआर कोलकाता केंद्रीय कार्यालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण ।
- राजरहाट, कोलकाता में डायमंड जुबली अतिथि गृह का निर्माण कार्य ।
- राजरहाट, कोलकाता में विकिरण औषधी अनुसंधान केंद्र हेतु भवन निर्माण ।
vI)लाइगो-इंडिया परियोजना )
- हिंगोली, महाराष्ट्र में परियोजना कार्यालय भवन का निर्माण ।